

"एलाइनमेंट और व्हील बैलेंसिंग" एक्सपर्ट के मुताबिक हर 2, 500 किमी के बाद एलाइनमेंट और 5, 000 किमी के बाद व्हील बैलेंसिंग जरूर करवाएं। इसके अलावा अगर आपकी कार खराब रास्तों से गुजरती है तो आपको एलाइनमेंट व बैलेंसिंग जल्दी करवानी चाहिए। कार सर्विस के दौरान एग्जीक्यूटिव ये जानकारी देते हैं। वैसे अधिकृत सर्विस सेंटर के मुकाबले बाहर के सर्विस सेंटर में एलाइनमेंट व बैलेंसिंग का शुल्क काफी कम होता है।
We hate spam too.